आठ पंचायत की स्क्रूटनी पूरी
आठ पंचायत की स्क्रूटनी पूरी 6 बीएआर 1पी नामांकन प्रपत्र की जांच करते आरओ व एआरओ बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया व वार्ड सदस्यों के नामांकन प्रपत्र की स्क्रूटनी की गयी. आरओ सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय, एआरओ डॉ रामाशंकर प्रसाद, सीआइ राजकुमार, लेबर इंस्पेक्टर अर्जुनेश्वर दास द्वारा केचकी पंचायत के मुखिया पद के 12 […]
आठ पंचायत की स्क्रूटनी पूरी 6 बीएआर 1पी नामांकन प्रपत्र की जांच करते आरओ व एआरओ बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया व वार्ड सदस्यों के नामांकन प्रपत्र की स्क्रूटनी की गयी. आरओ सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय, एआरओ डॉ रामाशंकर प्रसाद, सीआइ राजकुमार, लेबर इंस्पेक्टर अर्जुनेश्वर दास द्वारा केचकी पंचायत के मुखिया पद के 12 उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्र की जांच की गयी. वहीं पोखरी कला पंचायत के तीन, बेतला पंचायत के 12, मंगरा पंचायत के आठ, मोरवाई कला के 10, लात पंचायत के छह, छिपादोहर पंचायत के छह, कुचिला के पांच उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्र की जांच हुई. आरओ राकेश सहाय ने बताया कि स्क्रूटनी में किसी मुखिया प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं किया गया है. वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर में ही आरओ सह बीडीओ संजय कुमार द्वारा केचकी, पोखरीकला, बेतला, मंगरा, मोरवाई कला, लात, छिपादोहर, कुचिला पंचायत के वार्ड सदस्य उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्र की जांच की गयी. इस क्रम में कुछ नामांकन प्रपत्र निरस्त किया गया है. आरओ संजय कुमार ने बताया कि नौ नवंबर तक जांच पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के सही नामों की सूची प्रकाशित की जायेगी. स्क्रूटनी को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ लगी थी. सात व नौ नवंबर को भी स्क्रूटनी की जायेगी.