भंडरिया व बड़गड़ का खिताब कब्जा
भंडरिया व बड़गड़ का खिताब कब्जा स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गयाबालक वर्ग में बड़गड़ व बालिका वर्ग में भंडरिया ने जीता मैच6जीडब्लूपीएच36-फाइनल मैच के दौरान मंचासीन प्रशिक्षु आइएएस, डीडीसी व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का […]
भंडरिया व बड़गड़ का खिताब कब्जा स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गयाबालक वर्ग में बड़गड़ व बालिका वर्ग में भंडरिया ने जीता मैच6जीडब्लूपीएच36-फाइनल मैच के दौरान मंचासीन प्रशिक्षु आइएएस, डीडीसी व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को किया गया. फाइनल मैच बालक वर्ग में बड़गड़ व रमकंडा के बीच तथा बालिका वर्ग में भंडरिया व चिनिया के बीच खेला गया. विजेता टीमों को मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव व उपविकास आयुक्त ने श्रीराम तिवारी ने शील्ड देकर किया. इसके पूर्व फाइनल मैच का उदघाटन प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव व डीडीसी श्रीराम तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि खेल मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. खेल से शरीर स्वस्थ्य रहता है साथ ही इसके कई फायदे हैं. आज खेल में रोजगार के कई बेहतर अवसर खिलाड़ियों के समक्ष मौजूद है. ऐसे में यह आयोजन जिले के खिलाडि़यों के लिये काफी लाभप्रद साबित होगा. फाइनल मैच के बालक वर्ग में बड़गड़ एवं रमकंडा के बीच मैच खेला गया. इसमें काफी रोमांचक मुकाबले में बड़गड़ ने रमकंडा को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं बालिका वर्ग में भंडरिया कस्तूरबा विद्यालय एवं चिनिया कस्तूरबा के बीच खेला गया.इसमें भंडरिया ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित का शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार,जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा,सचिव जीनाहुद्दीन खां,जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी उदय नारायण तिवारी,सुधर वर्मा,भाजपा नेता विनय कुमार चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे. मैच में रेफरी की भूमिका अभय सिन्हा, उपेंद्र राम, संजय प्रताप देव, विजय सिंह,संजय प्रसाद, कौशलेश तिवारी, अरविंद कुमार,जगन्नाथ राम ने निभायी.