तरहसी : 32 प्रत्याशियों का नामांकन
तरहसी(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तरहसी में मुखिया व वार्ड सदस्य का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है. पहले दिन मुखिया पद के लिए 12 व वार्ड सदस्य पद के लिए 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए अरका पंचायत के लता देवी, नवगढ़ पंचायत के रजनी सिंह, कसमार […]
तरहसी(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तरहसी में मुखिया व वार्ड सदस्य का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है. पहले दिन मुखिया पद के लिए 12 व वार्ड सदस्य पद के लिए 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए अरका पंचायत के लता देवी, नवगढ़ पंचायत के रजनी सिंह, कसमार पंचायत के सुनिता देवी व सेलारी पंचायत के विजय विश्वकर्मा ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.