….कमला देवी ने प्रचार अभियान शुरू किया
….कमला देवी ने प्रचार अभियान शुरू किया फोटो न.–5678 कमला देवी का प्रचार अभियानमोहम्मदगंज (पलामू). चुनाव चिह्न मिलने के बाद पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया हैं. शनिवार को पंचायत मोहम्मदगंज से खड़े प्रत्याशी कमला देवी ने रामनगर ,किसुनडीह,झरिवा,गोलापत्थर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान पैदल चल कर पूरा किया. चुनाव […]
….कमला देवी ने प्रचार अभियान शुरू किया फोटो न.–5678 कमला देवी का प्रचार अभियानमोहम्मदगंज (पलामू). चुनाव चिह्न मिलने के बाद पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया हैं. शनिवार को पंचायत मोहम्मदगंज से खड़े प्रत्याशी कमला देवी ने रामनगर ,किसुनडीह,झरिवा,गोलापत्थर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान पैदल चल कर पूरा किया. चुनाव चिह्न टीवी पर मतदान की अपील की. कहा कि पिछले चुनाव मे उनके पति संतोष रजवार पंचायत समिति सदस्य से जिस प्रकार आप लोगों का पांच साल तक सेवा की. शिकायत का कोई मौका नही दिया. उसी प्रकार मेरी जीत आप सबकी जीत होगी. मैं भी शिकायत का मौका नहीं आने दूगी. सबका साथ लेकर सबका विकास होगा. मौके पर तेतरी देवी, सुगीया देवी ,बसंती देवी, पूरन पासवान, नागदेव रजवार ,कबींद्र कुमार मेहता सेमत कई लोग शामिल थे.