…पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : नर्मिल
…पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : निर्मल फोटो कैप्सन 2 मुखिया प्रत्याशी निर्मल यादवप्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). पोलडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी निर्मल यादव ने कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान मांडर ,मरहा, अलिनगर, बेदौलिया, पोलडीह, बरौली, बरवाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क चला कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की . निर्मल यादव […]
…पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : निर्मल फोटो कैप्सन 2 मुखिया प्रत्याशी निर्मल यादवप्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). पोलडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी निर्मल यादव ने कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान मांडर ,मरहा, अलिनगर, बेदौलिया, पोलडीह, बरौली, बरवाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क चला कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की . निर्मल यादव ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए हमेशा कार्य किया हूं. लोगों के सुख-दुख में साथ रहा हूं. गरीब का बेटा हूं. इस बार मेरी ईमानदार छवि पर सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है. मौका मिला, तो विकास में पोलडीह पंचायत की अलग तसवीर होगी. आम लोगों की राय से विकास कार्यों को गति दी जायेगी. विकास ही मेरा मुख्य मकसद होगा.