मुखिया पद के लिए परचा भरा
मुखिया पद के लिए परचा भरा 7 चांद 1 : परचा भरने जाते प्रत्याशी.बारियातू. गोनिया पंचायत से मुखिया पद के लिए रोंहे निवासी शंकर उरांव ने शनिवार को परचा भरा. उन्होंने कहा कि लोगों की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. शनिवार को बालूभांग, साल्वे व टोंटी पंचायत के मुखिया पद के लिए एक-एक […]
मुखिया पद के लिए परचा भरा 7 चांद 1 : परचा भरने जाते प्रत्याशी.बारियातू. गोनिया पंचायत से मुखिया पद के लिए रोंहे निवासी शंकर उरांव ने शनिवार को परचा भरा. उन्होंने कहा कि लोगों की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. शनिवार को बालूभांग, साल्वे व टोंटी पंचायत के मुखिया पद के लिए एक-एक व वार्ड सदस्य के लिए कुल 34 नामांकन फार्म की बिक्री हुई.