जिप सदस्य के लिए नामांकन
जिप सदस्य के लिए नामांकन लातेहार. छिपादोहर की मिलीयानी कुजूर ने जिप सदस्य बरवाडीह के पद के लिए अपना नामांकन अपर समाहर्ता के कार्यालय वेश्म में दाखिल किया. नामांकन के वक्त मुन्ना खान, परवेज खान, अनिल प्रसाद, बद्री प्रसाद, राजू प्रसाद, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे. श्रीमती कुजूर ने नामांकन के उपरांत कहा कि क्षेत्र […]
जिप सदस्य के लिए नामांकन लातेहार. छिपादोहर की मिलीयानी कुजूर ने जिप सदस्य बरवाडीह के पद के लिए अपना नामांकन अपर समाहर्ता के कार्यालय वेश्म में दाखिल किया. नामांकन के वक्त मुन्ना खान, परवेज खान, अनिल प्रसाद, बद्री प्रसाद, राजू प्रसाद, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे. श्रीमती कुजूर ने नामांकन के उपरांत कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी.