जिला परिषद के लिए चार व पंसस के लिए 47 नामांकन
जिला परिषद के लिए चार व पंसस के लिए 47 नामांकन फोटो:सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की चुनाव जिन इलाकों में होना है, उस इलाके के लिए जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के नामांकन के दूसरे दिन जिप सदस्य के लिए चार व पंसस के लिए 47 अभ्यर्थियों ने […]
जिला परिषद के लिए चार व पंसस के लिए 47 नामांकन फोटो:सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की चुनाव जिन इलाकों में होना है, उस इलाके के लिए जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के नामांकन के दूसरे दिन जिप सदस्य के लिए चार व पंसस के लिए 47 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिप सदस्य का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी मोहितमुक्ति मंजर के समक्ष किया गया. जिन अभ्यर्थियों ने जिप सदस्य के लिए नामांकन किया, उसमें तरहसी पूर्वी जिप क्षेत्र से संजीव कुमार, सत्येंद्र सिंह, पांकी पूर्वी मोहम्मद फेयाज व लेस्लीगंज पश्चिमी से विद्यावती देवी जायसवाल ने नामांकन परचा दाखिल किया. पंसस के निर्वाची पदाधिकारी बंका राम के समक्ष 47 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.