बिहार में किसकी सरकार, फैसला आज
बिहार में किसकी सरकार, फैसला आजपटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना रविवार काे होगी. पांच चरणों में हुआ यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है. सबकी निगाहें आनेवाले इसके परिणाम पर टिकी है. बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए मतों की गिनती […]
बिहार में किसकी सरकार, फैसला आजपटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना रविवार काे होगी. पांच चरणों में हुआ यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है. सबकी निगाहें आनेवाले इसके परिणाम पर टिकी है. बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी. अनुमान है कि दोपहर तक अधिकतर सीटों के परिणाम आ जायेंगे. अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्ववाले राजग और जदयू, राजद व कांग्रेस के महागंठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. तीन-चार चैनलाें ने नीतीश कुमार को मामूली बढ़त मिलने का अनुमान लगाया है. हालांकि टूडेज चाणक्य और एनडीटीवी हंसा के सर्वे में राजग को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है.दो सीटों पर चुनाव लड रहे महादलित नेता जीतन राम मांझी और लालू प्रसाद के दोनांे बेटों की सीटों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. लालू प्रसाद के दोनों बेटे पहली बार चुनावी रणक्षेत्र में उतरे हैं. हालांकि नीतीश कुमार चुनावी मैदान में नहीं हैं. पांच चरणों में हुए इस चुनाव की शुरआत 12 अक्तूबर को हुई थी और आखिरी चरण का मतदान पांच नवंबर को हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों के प्रमुख नेताओं ने जम कर अभियान चलाये और आरोप प्रत्यारोप का दौर खूब चला और इस दौरान कई बार व्यक्तिगत आरोप भी लगाये गये.