लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संदेश है : नामधारी
लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संदेश है : नामधारीबिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया मेदिनीनगर. राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने बिहार के चुनाव परिणाम को भारतीय लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संदेश बताया है. कहा है कि बिहार में जो जनादेश आया है, उससे केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों को सबक लेना चाहिए कि सत्ता […]
लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संदेश है : नामधारीबिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया मेदिनीनगर. राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने बिहार के चुनाव परिणाम को भारतीय लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संदेश बताया है. कहा है कि बिहार में जो जनादेश आया है, उससे केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों को सबक लेना चाहिए कि सत्ता में जाने के बाद व्यक्ति को अहंकारी नहीं होना चाहिए. इस परिणाम से यह भी साफ हो गया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की जो कार्यशैली है, उसे जनता पसंद नहीं कर रही है. चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री नामधारी ने कहा कि इस चुनाव परिणाम के राजनीतिक दृष्टिकोण से दूरगामी असर होंगे. यदि यह चुनाव भाजपा के झोली में जाती, तो नरेंद्र मोदी का कद और भी बढ़ता. लेकिन नीतीश कुमार की अगुवाई में महागंठबंधन को सफलता मिली है, उससे यह साफ हो रहा है कि अगला लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार एक सशक्त और मजबूत नेता के रूप में पूरे देश में उभरेंगे. श्री नामधारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.चुनाव परिणाम पीएम के कार्यों का आकलन नहीं : ज्योतिरिश्वरमेदिनीनगर. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योतिरिश्वर सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का आकलन नहीं होना चाहिए. इससे यह कहना कि जनता मोदी के कार्य को पसंद नहीं कर रही है, इससे वह सहमत नहीं है. चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली शिक्षित इलाका है, जब उस राज्य में जनता दिग्भ्रमित हो सकती है, तो उस तुलना में बिहार तो पीछे है ही. इसलिए जब दिल्ली के लोग दिग्भ्रमित होकर फैसला ले सकते हैं, तो बिहार में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जो जनादेश आया है, उसका सम्मान है, लेकिन इसका मतलब यह कहीं से नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम हुई है, बल्कि जनता उनके कार्यों पर भरोसा करती है और देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.