पंचु…पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : सुनीता
पंचु…पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : सुनीता फोटो कैप्सन 3 सुनीता देवी मुखिया प्रत्याशी हुसैनाबाद (पलामू). बेनी कला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी ने कई गांवों का दौरा किया . इस क्रम में मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी ने अपने समर्थकों के साथ सबानो, बेगमपुरा, तरी, तकेया, मानखाप, तिवारी समेत कई गांवों में जनसंपर्क चलाकर […]
पंचु…पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : सुनीता फोटो कैप्सन 3 सुनीता देवी मुखिया प्रत्याशी हुसैनाबाद (पलामू). बेनी कला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी ने कई गांवों का दौरा किया . इस क्रम में मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी ने अपने समर्थकों के साथ सबानो, बेगमपुरा, तरी, तकेया, मानखाप, तिवारी समेत कई गांवों में जनसंपर्क चलाकर अपने पक्ष मतदान करने की बात कही. मौके पर मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी ने कहा कि पंचायत का चहुंमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है. मेरे पति ने अपने कार्य काल में ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन किया है, जिसका इस चुनाव में भरपूर लाभ मिल रहा है. इस बार लोगों ने मेरे पक्ष में मतदान करने की ठान ली है. सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. मौके पर राजकुमारी देवी, रंजू देवी, मंजू देवी, हाजरा बीबी समेत कई लोग मौजूद थे.