पंचु… चहुंमुखी विकास होगा : सविता देवी
पंचु… चहुंमुखी विकास होगा : सविता देवी फोटो कैप्सन 10 जिप प्रत्याशी सविता देवी प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद उत्तरी जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सविता देवी ने कई गांवों का दौरा किया. दौरा के क्रम में बड़ेपुर ,बनीयाडीह बराही, दंगवार ,देवरी कला , देवरी खुर्द आदि पंचायत के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने […]
पंचु… चहुंमुखी विकास होगा : सविता देवी फोटो कैप्सन 10 जिप प्रत्याशी सविता देवी प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद उत्तरी जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सविता देवी ने कई गांवों का दौरा किया. दौरा के क्रम में बड़ेपुर ,बनीयाडीह बराही, दंगवार ,देवरी कला , देवरी खुर्द आदि पंचायत के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. जिप प्रत्याशी ने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या सिंचाई , शिक्षा व स्वास्थ्य की है. अगर आपलोगों का सहयोग रहा, तो इस क्षेत्र में सभी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. मौके पर समाज सेवी चंचल कुमार सिंह,अजय कुमार ,अवधेश राम ,मोहम्मद वकील ,राजू राम ,गणेश सिंंह समेत कई लोग शामिल थे.