ओके… जदयू व राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
अोके… जदयू व राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस हेडलाइन…बातों के जाल में नहीं आयी जनता : दिलीप प्रतिनिधि, पड़वा (पलामू).बिहार में महागठबंधन को मिली अपार जीत पर पड़वा में जदयू व राजद कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला व अबीर-गुलाल उड़ाये. इसका नेतृत्व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मेहता ने की. विजय जुलूस में कार्यकर्ताओं […]
अोके… जदयू व राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस हेडलाइन…बातों के जाल में नहीं आयी जनता : दिलीप प्रतिनिधि, पड़वा (पलामू).बिहार में महागठबंधन को मिली अपार जीत पर पड़वा में जदयू व राजद कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला व अबीर-गुलाल उड़ाये. इसका नेतृत्व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मेहता ने की. विजय जुलूस में कार्यकर्ताओं द्वारा नीतीश लालू के समर्थन में नारे लगा रहे थे. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ राजनारायण सिंह पटेल ने कहा कि बिहार की जनता ने यह दिखा दिया कि वह बातों के जाल में फंसने वाले नहीं हैं. देश की जनता एक बार भूल कर बैठी है, अब वह भूल नहीं करेंगे. बिहार की जनता ने भाजपा का सुफड़ा साफ कर दिया है. बिहार के लोगों ने बता दिया कि वे विकासपसंद हैं. इस मौके पर प्रमोद सोनी, वशीष्ठ मेहता, अजय ठाकुर, अभय मिश्रा, रामाकांत मेहता, सत्येंद्र मेहता, सुनील मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.