पंचु : विकास की जमीन तैयार करेंगे : रामलखन

पंचु : विकास की जमीन तैयार करेंगे : रामलखन फोटो-8 डालपीएच-15कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में शामिल लोगप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू).नावाबाजार प्रखंड के जिला परिषद पद के प्रत्याशी रामलखन राम ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा है. श्री राम ने कहा कि लोगों का समर्थन मिला तो वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:29 PM

पंचु : विकास की जमीन तैयार करेंगे : रामलखन फोटो-8 डालपीएच-15कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में शामिल लोगप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू).नावाबाजार प्रखंड के जिला परिषद पद के प्रत्याशी रामलखन राम ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा है. श्री राम ने कहा कि लोगों का समर्थन मिला तो वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का काम करेंगे. पिछले पांच वर्षों में इलाके में विकास नहीं हुआ, केवल लोगों को भरमाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि इलाके में भाईचारा का वातावरण बनाने व विकास का माहौल तैयार करने का वह काम करेंगे. वह राजनीति में सेवा भावना के तहत आये हैं. श्री राम ने रबदा, ताली, कंडा, नावा, इटको सहित कई गांवों का दौरा किया. अभियान में जगु महतो, कृष्णा सिंह, मदन सिंह, राजकिशोर सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version