कर समाधान योजना में 2.42 करोड़
कर समाधान योजना में 2.42 करोड़रु की वसूली6.3 करोड़ रु का दंड माफविशेष संवाददाता, रांचीवाणिज्य कर विभाग ने कर समाधान योजना के तहत मिले 85 में से 73 आवेदनों का निबटारा कर 2.44 करोड़ रुपये की वसूली की है. साथ ही इन व्यापारियों पर लगाये गये 6.3करोड़ रुपये के दंड को माफ कर दिया है. […]
कर समाधान योजना में 2.42 करोड़रु की वसूली6.3 करोड़ रु का दंड माफविशेष संवाददाता, रांचीवाणिज्य कर विभाग ने कर समाधान योजना के तहत मिले 85 में से 73 आवेदनों का निबटारा कर 2.44 करोड़ रुपये की वसूली की है. साथ ही इन व्यापारियों पर लगाये गये 6.3करोड़ रुपये के दंड को माफ कर दिया है. वाणिज्य कर विभाग के प्रधान सचिव निधि खरे के अनुसार सरकार ने व्यापारियों के साथ चल रहे कानूनी विवाद को समाप्त करने के उद्देश्य से कर समाधान योजना की शुरुआत की है. इसमें यह प्रावधान किया गया है कि अगर कोई व्यापारी कानूनी विवाद समाप्त कर टैक्स चुकाना चाहे तो सरकार उस पर लगाये गये दंड को माफ कर देगी. इस योजना के तहत राज्य के 28 व्यापारिक अंचलों मेें से 12 अंचलों के 85 व्यापारियों ने कर समाधान योजना के तहत आवेदन दिया है. शेष अंचलों के व्यापारियों की तरफ से इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं मिला है. विभाग ने 85 में से 73 आवेदनों का निबटारा कर दिया है. इन व्यापारियों ने टैक्स की रकम चुका दी है. सरकार ने योजना के प्रावधानों के तहत इन व्यापारियों पर लगे दंड को माफ कर दिया है. राज्य के 28 अंचलों के कुल 384 व्यापारियों के साथ टैक्स के मुद्दे पर कानूनी विवाद चल रहा है. इन सभी व्यापारियों पर सरकार का कुल 83.93 करोड़ रुपये बकाया है. इसमें 26.09 करोड़ रुपये टैक्स और 57.84 करोड़ रुपये दंड व सूद की राशि है. सबसे ज्यादा राशि रांची विशेष अंचल के 15 व्यापारियों पर कुल 41.98 करोड़ रुपये बकाया है. विशेष अंचल से सिर्फ एक ही व्यापारी ने कर समाधान योजना के तहत आवेदन दिया है. हालांकि इसका निबटारा अब तक नहीं किया जा सका है. धनबाद अंचल में भी 23 व्यापारियों पर 14.29 करोड़ रुपये बकाया है. इस अंचल के 23 में से चार व्यापारियों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है. इन आवेदनों के निबटारे की प्रक्रिया चल रही है.अंचल®आवेदन® निबटारा®राशि®वसूलीरांची पश्चिम®02®01®745.84®2.62रांची पूर्वी®01®01®69.36®15.16पलामू®02®01®115.87®0.03जमशेदपुर®03®03®3.86®0.49आदित्यपुर®11®11®76.14®72.94सिंहभूम®04®03®508.36® 37.78चाईबासा®38®38®22.84®12.45बोकारो®08®07®7.19®0.28हजारीबाग®04®04®622.88®0.14रामगढ़®02®02®309.58®96.12कोडरमा®01®01®26.55®0.09साहेबगंज®01®01®6.19®4.44