पंचु…जैनब बीबी ने दौरा किया
पंचु…जैनब बीबी ने दौरा किया फोटो न.1792 जैनब बीबीमोहम्मदगंज (पलामू). रामबांध पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जैनब बीबी ने पंचायत के बलडिहरी, दुबा, हसनपुर, काशिआरा, तारा, खरखोल, धोबीयाडीह गांव का दौरा किया. लोगों से चुनाव चिह्न नारियल छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता होगी. उनके साथ अजय […]
पंचु…जैनब बीबी ने दौरा किया फोटो न.1792 जैनब बीबीमोहम्मदगंज (पलामू). रामबांध पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जैनब बीबी ने पंचायत के बलडिहरी, दुबा, हसनपुर, काशिआरा, तारा, खरखोल, धोबीयाडीह गांव का दौरा किया. लोगों से चुनाव चिह्न नारियल छाप पर वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता होगी. उनके साथ अजय माली, एजाज खान, शमीम खान, संतोष माली, असरफ अली, नूर हसन, दीपक कुमार, लखन राम, सउद खान, जुल्फिकार अंसारी समेत कई लोग थे.जनता का आशिर्वाद मिलेगा : गीता देवीफोटो न.–1832 गीता देवीमोहम्मदगंज (पलामू). लटपौरी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य गीता देवी इस बार मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने रविवार को समर्थकों के साथ बेगमपुरा व लटपौरी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. चुनाव चिह्न कैमरा छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि पंचायत समिति सदस्य के रूप में ग्रामीणों की उम्मीद पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी हूं. उनके साथ सुशीला देवी, सरिता देवी, रामकृत मिस्त्री, मुद्रिका ठाकुर, सुजीत शर्मा, हुसैन अंसारी, शम्सुदीन अंसारी, इजराइल खान, दशरथ पासवान, रामनाथ विश्वकर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.