छठ पूजा समिति की बैठक
छठ पूजा समिति की बैठक मनिका. छठ पूजा को लेकर अमर पूजा समिति पचफेड़ी (सिंजो) की बैठक हुई. दुमुहान नदी तट पर छठ पूजा की तैयारी पर चर्चा की गयी. व्रतियों को खरीद से कम दाम में दूध मुहैया कराने तथा छठ घाट की सफाई शुरू करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि व्रतियों […]
छठ पूजा समिति की बैठक मनिका. छठ पूजा को लेकर अमर पूजा समिति पचफेड़ी (सिंजो) की बैठक हुई. दुमुहान नदी तट पर छठ पूजा की तैयारी पर चर्चा की गयी. व्रतियों को खरीद से कम दाम में दूध मुहैया कराने तथा छठ घाट की सफाई शुरू करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि व्रतियों के लिए दूध की बुकिंग श्याम वस्त्रालय, मनोज यादव, मुकेश कुमार व विकास कुमार के पास की जा सकती है. बैठक में सोनल कुमार, दीपक कुमार, रजत कुमार, गंगाधर भारती, अरविंद कुमार, रमेश सोनी समेत कई लोग उपस्थित थे.