ओके..सज गयी धनतेरस की दुकानें

अोके..सज गयी धनतेरस की दुकानें हेडलाइन…तरह-तरह के जेवरात, फैंसी भी, उम्दा भी नयनम में हॉलमार्क के गहनेफोटो 7डाल पीएच 15मेदिनीनगर. नयनम ज्वेलरी हाउस में हॉलमार्क गहने उपलब्ध है. अनुविज मेंसन पिंक पैलेस में नयनम श्रृंगार, ज्वेलरी, फैंसी साडी की प्रतिष्ठान है. व्यवसाय के क्षेत्र में एक अलग पहचान के रूप में जाना जाता है. प्रतिष्ठान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:29 PM

अोके..सज गयी धनतेरस की दुकानें हेडलाइन…तरह-तरह के जेवरात, फैंसी भी, उम्दा भी नयनम में हॉलमार्क के गहनेफोटो 7डाल पीएच 15मेदिनीनगर. नयनम ज्वेलरी हाउस में हॉलमार्क गहने उपलब्ध है. अनुविज मेंसन पिंक पैलेस में नयनम श्रृंगार, ज्वेलरी, फैंसी साडी की प्रतिष्ठान है. व्यवसाय के क्षेत्र में एक अलग पहचान के रूप में जाना जाता है. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर पिंटू सिंह का कहना है कि- ग्राहकों का भरोसा, विश्वास व संतुष्टि मेरी पूंजी है.सोना महल : ग्राहकों का विश्वास व भरोसा फोटो 7डाल पीएच 16ज्वेलर्स के क्षेत्र में सोना महल पिछले 10 वर्षो से ग्राहकों के विश्वास व भरोसा पर टिका है. पंचमुहान स्थित विनोद सिंह कॉप्लेक्स में यह प्रतिष्ठान उपलब्ध है. संस्थान 10वीं वर्षगांठ मना रहा है. धनतेरस में खरीदारी पर ग्राहकों को विशेष उपहार मिलेगा. प्रोपराइटर संतोष कुमार कहना है कि धनरेतस व दीपावली में ग्राहकों के लिए कई फैंसी जेवर उपलब्ध हैं. कनक वाटिका ज्वेलर्स की अलग पहचानफोटो 7डाल पीएच 17पंचमुहान चौक पर स्थित कनक वाटिका ज्वेलर्स फैंसी ज्वेलर्स व ग्रहरत्न के विक्रेता है. इसने पिछले सात साल से इस क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित की है. प्रोपराइटर ब्रजेश कुमार उर्फ बबलू सोनी का कहना है कि दुकान में जेवर के फैंसी आइटम उपलब्ध हैं. ऑर्डर पर हॉलमार्क के गहने उपलब्ध कराये जाते है.हरेकृष्णा ज्वेलर्स में फैंसी व आकर्षक जेवर फोटो 7डाल पीएच 18मेन बाजार रोड पंजाब सिंध बैक के सामने हरेकृष्णा ज्वेलरी दुकान स्थित है. यहां पर फैंसी व आकर्षक जेवर उपलब्ध हैं. धनतेरस में जेवर की खरीदारी पर ग्राहकों को कैंट का सामान उपहार के रूप में दिया जायेगा. यह प्रतिष्ठान ग्राहकों की सेवा के लिए तत्पर है. श्री विष्णु ज्वेलर्स में हर तरह के जेवरफोटो 7डाल पीएच 19विष्णु मंदिर के बगल में श्री विष्णु ज्वेलर्स की दुकान है. इस प्रतिष्ठान में हर तरह के जेवर उपलब्ध हैं. ग्राहकों का भरोसा व विश्वास ने इस प्रतिष्ठान को काफी आगे बढ़ाया है. धनतेरस के मौके पर कई फैंसी जेवर उपलब्ध हैं. ऑर्डर पर आकर्षक गहने बनाये जाते हैं. इस प्रतिष्ठान का ट्रंक हाउस की भी दुकान है. प्रोपराइटर दीपक कुमार का कहना है कि ज्वेलर्स के क्षेत्र में इस प्रतिष्ठान ने पहचान बनायी है.

Next Article

Exit mobile version