क्षेत्र का समेकित विकास लक्ष्य: संजय

क्षेत्र का समेकित विकास लक्ष्य: संजय फोटो-8 डालपीएच-14, कैप्सन-जनसंपर्क में संजय सिंहसतबरवा(पलामू). मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र से जिप सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने सिंदुरिया, झाबर, लहलहे पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. दौरा के क्रम में उन्होंने बताया कि क्षेत्र का समेकित विकास करना उनका लक्ष्य है. लोगों का जनसमर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:00 PM

क्षेत्र का समेकित विकास लक्ष्य: संजय फोटो-8 डालपीएच-14, कैप्सन-जनसंपर्क में संजय सिंहसतबरवा(पलामू). मेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र से जिप सदस्य पद के संभावित प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने सिंदुरिया, झाबर, लहलहे पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. दौरा के क्रम में उन्होंने बताया कि क्षेत्र का समेकित विकास करना उनका लक्ष्य है. लोगों का जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे इसी तरह समर्थन मिलता रहा, तो क्षेत्र में बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ किसानों की समस्या को दूर करने का प्रयास करूंगा. मौके पर आनंद सिंह, सुशील सिंह, जवाहर चंद्रवंशी, गुडू प्रसाद, अमित कुमार तिवारी, अरुण तिवारी, सुधीर सिंह, बुधन भुइयां, गुडू भुइयां सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version