डालटनगंज का खिताब पर कब्जा
डालटनगंज का खिताब पर कब्जा इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंटफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पलामू फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्टेट फुटबॉल रविवार को संपन्न हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल पुलिस स्टेडियम में खेला गया. डालटनगंज फुटबॉल क्लब व पटना के बीआरसी दानापुर के टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. कांटे की टक्कर में डालटनगंज की टीम […]
डालटनगंज का खिताब पर कब्जा इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंटफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पलामू फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर स्टेट फुटबॉल रविवार को संपन्न हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल पुलिस स्टेडियम में खेला गया. डालटनगंज फुटबॉल क्लब व पटना के बीआरसी दानापुर के टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. कांटे की टक्कर में डालटनगंज की टीम 2-1 गोल से पटना की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. मुख्य अतिथि आयुक्त जेपी लकड़ा, विशिष्ट अतिथि सार्जेंट मेजर समीर कुमार महतो व सार्जेंट प्रणव कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कप के अलावा विजेता टीम को 31 हजार रुपये व उप विजेता टीम को 21 हजार नकद दिये गये. इसके अलावे दोनों टीम के खिलाड़ियों व रेफरी को व्यक्तिगत तौर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द सीरिज डालटनगंज के खिलाड़ी श्याम मुंडा व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संतोष कुजूर को मिला. पुलिस स्टेडियम में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने इस रोमांचक खेल का भरपूर आनंद उठाया. खेल शुरू होते ही डालटनगंज की टीम जीत के लिए हमला शुरू कर दी थी. खेल के आठवें मिनट पर डालटनगंज टीम के संतोष कुजूर ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. बीआरसी दानापुर टीम के खिलाड़ी गुलशन कुमार ने खेल के 40 वें मिनट पर गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. मध्यांतर के बाद दोनो टीम के बीच संघर्ष जारी रहा. खेल के 70 वें मिनट पर डालटनगंज टीम के श्याम मुंडा ने गोल कर टीम को जीत दिलाया. मैच के अंतिम समय तक दोनों टीम संघर्ष करते रहे.