ज्ञांती ने चलाया जनसंपर्क
ज्ञांती ने चलाया जनसंपर्क तरहसी(पलामू). तरहसी जिला परिषद पश्चिमी जिप क्षेत्र की प्रत्याशी ज्ञांती पांडेय ने अरका, बेदानी, मटपुरही, तेलडीहा, उदयपुरा टू सहित कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि इलाके की जो समस्या है, उससे वह पूरी तरह से वाकिफ हैं, जनता के […]
ज्ञांती ने चलाया जनसंपर्क तरहसी(पलामू). तरहसी जिला परिषद पश्चिमी जिप क्षेत्र की प्रत्याशी ज्ञांती पांडेय ने अरका, बेदानी, मटपुरही, तेलडीहा, उदयपुरा टू सहित कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि इलाके की जो समस्या है, उससे वह पूरी तरह से वाकिफ हैं, जनता के आशिर्वाद से वह इस इलाके में विकास का माहौल तैयार करेंगी. कभी कोई शिकायत का अवसर नहीं देंगी. मौके पर नवनीत पांडेय, रामदास ठाकुर, शंभु प्रसाद, सुरेला भुइयां, सुलेमान अंसारी, अकबर मिया, जाहीर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.