पलामू के लिए गौरव की बात : आयुक्त मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडलीय आयुक्त जेपी लकड़ा ने कहा कि पलामू के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर इंटर स्टेट टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया है. यह सफलता पलामू के लिए गौरव की बात है. आयुक्त श्री लकडा रविवार को पुलिस स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल के बाद समापन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. खेल में हार-जीत लगा रहता है. सबसे महत्वपूर्ण बात है, खेल को खेल भावना से खेलने की. खेल आपसी प्रेम व भाईचारा को बढावा देता है. पलामू में खेल का अब बेहतर माहौल तैयार होगा. इससे पहले पलामू सांसद वीडी राम, आयुक्त जेपी लकड़ा, छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. समापन समारोह में आयोजन समिति ने पलामू के पुराने पांच खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसमें श्रीपती सिंह, सुधीर कुमार सिंह, परशुराम ओझा, माणिक सिंह, मोहम्मद फरीद का नाम शामिल है. समारोह में मैच कमिश्नर एसबी सिंह, रेफरी सुनील टोपो, बुगई सोरेन, आकाश जैक्सन रावत, परमेश्वर गोप को भी सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन अमित श्रीवास्तव व अनुज सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक डॉ अरुण शुक्ला, सार्जेंट मेजर समीर कुमार महतो, श्रीपती सिंह, सुधीर सिंह, सुरेंद्र सिंह रूबी, प्रो केके मिश्रा, प्रो एससी मिश्रा, सुरेश जैन, शैलेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे.
पलामू के लिए गौरव की बात : आयुक्त
पलामू के लिए गौरव की बात : आयुक्त मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडलीय आयुक्त जेपी लकड़ा ने कहा कि पलामू के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर इंटर स्टेट टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया है. यह सफलता पलामू के लिए गौरव की बात है. आयुक्त श्री लकडा रविवार को पुलिस स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement