बालक में सहोदय व बालिका में कुंडपानी बना विजेता
बालक में सहोदय व बालिका में कुंडपानी बना विजेता मेदिनीनगर. झारखंड स्थापना दिवस को लेकर रविवार को जिलास्तरीय फुटबॉल मैच हुआ. इसमें जिले के तीनों अनुमंडल की विजेता बालक-बालिका टीम शामिल हुई. फाइनल मैच बालक वर्ग में सहोदय उच्च विद्यालय शाहपुर व बालिका में संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय कुंडपानी की टीम विजेता बनी. बालक वर्ग […]
बालक में सहोदय व बालिका में कुंडपानी बना विजेता मेदिनीनगर. झारखंड स्थापना दिवस को लेकर रविवार को जिलास्तरीय फुटबॉल मैच हुआ. इसमें जिले के तीनों अनुमंडल की विजेता बालक-बालिका टीम शामिल हुई. फाइनल मैच बालक वर्ग में सहोदय उच्च विद्यालय शाहपुर व बालिका में संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय कुंडपानी की टीम विजेता बनी. बालक वर्ग के फाइनल मैच में शाहपुर सहोदय की टीम ने 1-0 गोल से छतरपुर युवा क्लब को हराया. सहोदय के खिलाड़ी सुधीर उरांव ने गोल कर जीत दिलायी. बालिका वर्ग में संत इग्नासियुस कुंडपानी की टीम ने सहोदय की टीम को एक गोल से हराया. कुंडपानी की खिलाड़ी लुसिया डांग ने गोल किया था. इससे पहले सेमीफाइनल हुआ. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. रेफरी संजय कुमार त्रिपाठी, उमाकांत सिंह, डेविड खलखो, सुशील कुमार तिवारी ने मैच संपन्न कराया. प्रतियोगिता प्रभारी कमलानंद दुबे ने बताया कि हॉकी का फाइनल मैच सहोदय शाहपुर के मैदान में सोमवार को सुबह नौ बजे से होगा. मौके पर प्रमोद पांडेय, दामोदर उपाध्याय, उदयदत मिश्रा, सत्यनारायण तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, शिशिर झा, वीरेंद्रधर द्विवेदी, सुधाकर द्विवेदी आदि मौजूद थे.