3 बच्चों की मां को लेकर 60 साल का बुजुर्ग फरार, विरोध में ग्रामीणों ने पलामू पुलिस को घंटों बनाया बंधक
jharkhand crime news: तीन बच्चों की मां को लेकर फरार हुआ 60 वर्षीय बुजुर्ग की गिरफ्तारी की मांग को पलामू जिला के पाटन और पड़वा थाना की पुलिस को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाए रखा. इस दौरान महिला की शादी उस बुजुर्ग से कराने और उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे.
Jharkhand Crime News: 3 बच्चों की मां को लेकर फरार हुआ 60 वर्षीय बुजुर्ग की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पलामू के पाटन और पड़वा पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों ने 6 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान जहां महिला की शादी उस बुजुर्ग से करने और उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. आखिरकार, पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बंधक बनाये गये पुलिस कर्मियों को छोड़ा.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व पलामू जिला स्थित पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे कला गांव के दुकानदार चंद्रेश्वर पासवान (60 वर्ष) ने गांव के तीन बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया था. इस मामले में महिला के पति मुकेश मेहता ने मेदिनीनगर के महिला थाना में पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए चंद्रेश्वर पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इससे आक्रोशित आरोपी चंद्रेश्वर पासवान के दो पुत्र रवि पासवान और शशि पासवान ने रविवार की सुबह महिला के पति मुकेश को मारने के उद्देश्य से उसे फांसी पर लटका दिया, तभी मुकेश की बेटी देखी तो शोर मचाने लगी. आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मुकेश को बचाया. मुकेश को इलाज के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
महिला के पति को मारने की कोशिश
मुकेश के 10 वर्षीय बेटी निशा ने बताया कि सुबह में दो व्यक्ति घर में आये थे. इस दौरान वह अपने छोटे भाई को बाहर देखने चली गयी. वापस कमरे में लौटी, तो देखा की पिता फांसी से लटके हुए हैं. इसके बाद शोर मचाना शुरू किया. वहीं, मुकेश ने पुलिस को बताया की रवि और शशि उसे फांसी पर लटका कर मारने का प्रयास किया था.
तीन बच्चों को छोड़ भागी महिला
मुकेश ने बताया कि पत्नी के साथ चंदेश्वर पासवान का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक सप्ताह पहले चंदेश्वर उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया. महिला अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर भाग गयी है. विरोध करने पर दोनों परिवारों के साथ विवाद शुरू हो गया.
आरोपी चंदेश्वर के दोनों बेटों पर मारने का आरोप
मुकेश के मुताबिक, चंदेश्वर अपनी गाड़ी उसके दरवाजे पर हमेशा खड़ा करता था. शनिवार को मुकेश ने उसकी गाड़ी को अपने घर के पास से हटवा दिया था, जिसके बाद दोनों बेटों ने मुकेश को मारने की धमकी दी थी. इसी बीच रविवार की सुबह आरोपी के दोनों बेटे घर पहुंचे. बातचीत करने के बाद मामले को खत्म करने के लिए महिला के पति को ही मारने की कोशिश किया. वहीं, जबरन मुकेश को फंदे पर लटकाने की कोशिश की, ताकि मामला आत्महत्या में तब्दील हो जाये. लेकिन, बेटी के अचानक पहुंच जाने से पिता की जान बची.
आरोपी चंदेश्वर ने महिला को भेजा मायके
इधर, करीब 11 बजे फरार महिला अपने घर पाल्हे पहुंची, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर पाटन पुलिस को खबर किया. जब पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां एकत्रित ग्रामीणों ने पुलिस बल को भी बंधक बना लिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गये. साथ ही इस महिला की शादी चंदेश्वर से कराने की मांग करने लगे. वहीं, उस महिला ने बताया कि चंदेश्वर पासवान उसे उसके मायके छोड़कर भाग गया था. जहां महिला के मायके वालों ने वहां से उसे भगा दिया था. उसके बाद महिला रविवार को पाल्हे अपने घर पहुंची.
Also Read: Jharkhand Crime News: लेवी के लिए गुमला में दो नाबालिग का अपहरण, जानें कैसे बची दोनों की जान
पुलिस के आश्वासन के बाद छोड़ा
महिला के घर पहुंचने पर पुलिस उसे अपने साथ ले जाना चाह रही थी. इसी बीच ग्रामीणों ने महिला की शादी चंदेश्वर से कराने की मांग करते हुए उग्र हो गये. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. फिर पडवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे और पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने आरोपियों को 28 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. तब जाकर करीब 7 सात बजे पुलिस के साथ महिला को ले जाने दिया गया.
रिपोर्ट : अजीत मिश्रा, मेदिनीनगर.