13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनलॉक वन में बिके 6000 बाइक

वैश्विक महामारी कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ी है. पिछले साल जून की तुलना में इस साल जून माह में पलामू में अधिक दोपहिया वाहन की बिक्री हुई है.

लॉकडाउन के बाद दोपाहिया वाहनों की मांग बढ़ी, व्यवसायियों में हर्ष

मेदिनीनगर : वैश्विक महामारी कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ी है. पिछले साल जून की तुलना में इस साल जून माह में पलामू में अधिक दोपहिया वाहन की बिक्री हुई है.

बाजार के आंकड़े के मुताबिक, औसतन लग्न के महीने में पलामू में 5000 दो पहिया वाहनों की बिक्री सामान्य दिनों में होती थी. इस बार लॉकडाउन के बाद जब बाजार खुला, तो मांग बढ़ गयी है. आंकड़ा 6000 के करीब पहुंच गया है. इस व्यवसाय से जुड़े लोग इसे बेहतर मान रहे हैं. इनमें हर्ष है.

जानकारों का कहना है कि इसके दो कारण हो सकते हैं. पहला बहुत दिनों के बाद मार्केट का खुलना है. दूसरा पलामू में दहेज में मोटरसाइकिल देने की परंपरा रही है. इस कारण लग्न में गाड़ियों की कमी भी हो जाती थी.

इस बार लॉकडाउन रहा. बाजार बंद रहा. शादी भी नहीं हुई. लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक वन शुरू हुआ, तो शो रूम भी खुल गया. शादी करने की भी इजाजत मिली. इसके बाद दोपहिया वाहनों की मांग तेजी से बढ़ गयी है. अनलॉक के दौरान जब शो रूम खुले, तो कई फाइनेंस कंपनियों ने आसान किस्तों पर वाहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की. यह भी मांग बढ़ने का कारण हो सकता है.

वहीं बिना हेलमेट व मास्क लगा कर बाइक चला रहे लोगों की बाइक जब्त की गयी. थाना प्रभारी ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे थे. पुलिस द्वारा लगातार हुसैनाबाद विभिन्न स्थानों व चौक चौराहों पर बाइक चेकिंग को लेकर लोगों में काफी हड़कंप है. वहीं दूसरी ओर कई बाइक चालक हेलमेट व मास्क लेते देखे गये. थाना प्रभारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. मौके पर एएसआइ आरएस सिंह ,बादल मूर्मू व पुलिस के कई जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें