पंचु…पांकी : 82 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया
पंचु…पांकी : 82 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया मुखिया पदफोटो-नेट से पांकी(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन पांकी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार भगत के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. ढोल-नगाड़े के साथ प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. नामांकन परचा दाखिल करने वालों में अंबाबार पंचायत के रूनी […]
पंचु…पांकी : 82 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया मुखिया पदफोटो-नेट से पांकी(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन पांकी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार भगत के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. ढोल-नगाड़े के साथ प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. नामांकन परचा दाखिल करने वालों में अंबाबार पंचायत के रूनी देवी,अपराजिता देवी,सकलदीपा पंचायत के राधेश्याम यादव,हाफीजुल अंसारी, पांकी पश्चिमी पंचायत के सुनील कुमार, नेहाल अंसारी, शिवशंकर प्रसाद सिंह,होटाई पंचायत से कलावती देवी, लोहरसी पंचायत के पमला देवी, मधु कुमारी,रतनपुर पंचायत के कलावती देवी, नुरू पंचायत के अवधेश प्रसाद, केल्हवा पंचायत के साजदा खातुन,उलसुम बीबी, ढुब पंचायत के बबीता देवी, सरिता देवी, कमाख्या सिंह, पकरिया पंचायत के एजाज अहमद खां, कोनवाई पंचायत के बाल्मिकी सिंह, नौडीहा पंचायत के मोइउदीन अंसारी, सुढी पंचायत के सपना सिंह सहित 82 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.