पंचु…गरीब, असहाय का आवाज बनूंगी : चिंता देवी

पंचु…गरीब, असहाय का आवाज बनूंगी : चिंता देवी सतबरवा(पलामू). जिला परिषद के प्रत्याशी चिंता देवी ने नामांकन के पूर्व सतबरवा नगर भ्रमण की तथा लोगों से आशीर्वाद मांगा. वहीं आश्रम विद्यालय के परिसर में सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कुशवाहा समाज के जिला सचिव भोला मेहता तथा संचालन झाविमो के प्रखंड के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:02 PM

पंचु…गरीब, असहाय का आवाज बनूंगी : चिंता देवी सतबरवा(पलामू). जिला परिषद के प्रत्याशी चिंता देवी ने नामांकन के पूर्व सतबरवा नगर भ्रमण की तथा लोगों से आशीर्वाद मांगा. वहीं आश्रम विद्यालय के परिसर में सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कुशवाहा समाज के जिला सचिव भोला मेहता तथा संचालन झाविमो के प्रखंड के अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने की. सभा में चिंता देवी ने कहा कि जीत के बाद गरीब व असहायों का आवाज बनूंगी तथा क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करूंगी. समाजसेवी अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि जिला परिषद के सदस्य के रूप में चिंता देवी को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है. मौके पर हरिद्वार प्रसाद, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रवि प्रसाद, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामजान खान,चतरा सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर, पलामू सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, मनिका विधायक के प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद साहु, डालटनगंज विधायक प्रतिनिधि राणाप्रताप कुशवाहा, उपप्रमुख अशोक राम,मुखिया गिरिवर प्रसाद राम, पंचायत समिति सदस्य जहिदुल्लाह, मोहम्मद आजम सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.सरकारी संसाधन लोगों तक पहुंचायेंगे : कलावतीफोटो-नेट से सतबरवा. बोहिता पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कलावती देवी ने सोमवार को नामांकन परचा दाखिल की. उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है. सरकारी संसाधन को आमलोगों तक पहुंचाकर पंचायत को विकास के मामले में अव्वल बनायेंगे. मौके पर देवनाथ मांझी, भीमानंद यादव, टिभू यादव, उदय ठाकुर, राजदेव राम, ईश्वरी साव, नागेंद्र साव, कुदुस मियां, मसुद मियां, अमरावती देवी, पार्वती देवी, कलावती देवी सहित कई लोग शामिल थे.लोगों के सेवा में तत्पर रहूंगा : संजयफोटो-नेट से सतबरवा. सतबरवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संजय कुमार मिश्रा उर्फ बड़े मिश्रा ने नामांकन परचा प्रखंड निर्वाची डा धनंजय के समक्ष दाखिल किया. इसके पूर्व श्री मिश्रा ने सतबरवा नगर भ्रमण किया तथा लोगों से समर्थन देने की अपील की. जीत के बाद गरीब व असहाय लोगों का आवाज बनने का काम करेंगे. मौके पर रवि प्रसाद, प्रभु प्रसाद, अरुण जायसवाल, राहुल दिवाना, राजेश मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे.लोगों का समर्थन मेरे साथ : रिंकीफोटो-नेट से सतबरवा. धावाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रिंकी देवी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल की. इस मौके पर नवरंगा, लोहरा पोखरी, धावाडीह के लोग जुलूस के रूप में प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर रहूंगी तथा गरीबों का दुख-दर्द दूर करने का प्रयास करूंगी.

Next Article

Exit mobile version