हेरिटेज जेनी कड्सि में लगा दिवाली मेला

हेरिटेज जेनी किड्स में लगा दिवाली मेलाफोटो-सैकत नेट सेमेदिनीनगर. नावाटोली स्थित हेरीटेज जेनी किड्स स्कूल में दिवाली मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन विद्यालय के अध्यक्ष ज्ञान शंकर व निदेशक संगीता शंकर ने किया. श्री शंकर ने कहा कि बचपन से ही बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सभ्यता और संस्कृति के बारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:17 PM

हेरिटेज जेनी किड्स में लगा दिवाली मेलाफोटो-सैकत नेट सेमेदिनीनगर. नावाटोली स्थित हेरीटेज जेनी किड्स स्कूल में दिवाली मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन विद्यालय के अध्यक्ष ज्ञान शंकर व निदेशक संगीता शंकर ने किया. श्री शंकर ने कहा कि बचपन से ही बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सभ्यता और संस्कृति के बारे में ज्ञान देना चाहिए. बच्चे जो देखते हैं, उसे जल्दी समझते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जेनी किड्स स्कूल में पर्व-त्योहारों के अवसर पर उससे संबंधित मेला व प्रदर्शनी लगाया जाता है. इस दिवाली मेला के जरीये बच्चों को इसकी महत्व के बारे में बताने का प्रयास किया गया है. मौके पर मौजूद श्रीमती शंकर ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय सतत प्रयत्नशील है. प्राचार्या विदिशा जाना ने कहा कि मेला में आर्ट मेला व क्राफ्ट बाजार में जो चीजें रखी गयी है. उन चीजों को विद्यालय की शिक्षिकाएं बच्चों के साथ मिलकर बनाया है. दिपावली मेला में मेहंदी काउंटर, जिनिज किचेन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इस अवसर पर आर्ट मेला में प्रदर्शित कलाकृतियों का प्रतियोगितायें भी की गयी. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर कुमारी मंजुषा, प्रिया अग्रवाल, शिवांगी वर्मा, कादंबिनी श्रीवास्तव, धीरज कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version