आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्दमुखिया पद का एक व वार्ड सदस्य पद के सात प्रत्याशीआधा दर्जन ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित नगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए तीसरे दिन गरबांध, भोजपुर कधवन व कोलझिंकी पंचायत से मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए दाखिल […]
आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्दमुखिया पद का एक व वार्ड सदस्य पद के सात प्रत्याशीआधा दर्जन ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित नगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए तीसरे दिन गरबांध, भोजपुर कधवन व कोलझिंकी पंचायत से मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच किया गया़ नामांकन पत्रों की जांच के क्रम में भोजपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी नीता देवी का नामांकन पत्र कम उम्र के कारण रद्द कर दिया गया़ गरबांध पंचायत के वार्ड संख्या तीन के प्रत्याशी तपेश्वरी उरांव का नामांकन पत्र प्रस्तावक के गलत नाम व हस्ताक्षर के कारण तथा वार्ड संख्या तीन के प्रत्याशी रेशमी देवी का नामांकन पत्र जाति प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण, भोजपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक के प्रत्याशी उदय सिंह, वार्ड संख्या दो के प्रत्याशी लिलावती देवी, लालबहादुर सिंह तथा वार्ड संख्या आठ के प्रत्याशी पनकुंवरी देवी का नामांकन पत्र जाति प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण रद्द कर दिया गया़ कधवन पंचायत के वार्ड संख्या सात के प्रत्याशी तमन्ना बीबी का नामांकन पत्र जाति प्रमाण पत्र के नहीं रहने के कारण रद्द कर दिया गया़ इधर गरबांध भोजपुर के कधवन पंचायत के दो-दो वार्ड सदस्य के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये है़ निर्वाचित घोषित किये गये वार्ड सदस्यों में गरबांध पंचायत के वार्ड संख्या 4 के प्रत्याशी शंकुति देवी वार्ड संख्या नौ के प्रत्याशी पानपती देवी, भोजपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 की प्रत्याशी सुनीता देवी, वार्ड संख्या 10 की प्रत्याशी पुष्पा देवी तथा कधवन पंचायत के वार्ड संख्या एक की प्रत्याशी शीला देवी व वार्ड संख्या तीन की प्रत्याशी लीलावती देवी शामिल है़