शक्षिक संघ की इकाई गठित

शिक्षक संघ की इकाई गठितरमकंडा(गढ़वा). अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के रमकंडा इकाई का पुनर्गठन किया गया. इसको लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता केदार उरांव ने की. बैठक में कृष्णा राम को अध्यक्ष, सीता राम को उपाध्यक्ष, जयप्रकाश तिवारी को सचिव, पवन उरांव को कोषाध्यक्ष, अनिल चौरसिया को संयुक्त सचिव, मनू राम को कार्यालय सचिव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:47 PM

शिक्षक संघ की इकाई गठितरमकंडा(गढ़वा). अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के रमकंडा इकाई का पुनर्गठन किया गया. इसको लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता केदार उरांव ने की. बैठक में कृष्णा राम को अध्यक्ष, सीता राम को उपाध्यक्ष, जयप्रकाश तिवारी को सचिव, पवन उरांव को कोषाध्यक्ष, अनिल चौरसिया को संयुक्त सचिव, मनू राम को कार्यालय सचिव, विशुन लकड़ा को अंकेक्षक, प्रभाशंकर को मीडिया प्रभारी, लालजी राम व फिलिप गुडिया को राज्य प्रतिनिधि तथा फूलजेंस तिर्की को जिला प्रतिनिधि बनाया गया. इस मौके पर अब्राहम तिर्की, मेलबिना तिर्की, जसिंता डोदराय, सरिता कुमारी, निगार आलम आदि उपस्थित थे.