ग्रामीण खाद्य सुरक्षा से वंचित
ग्रामीण खाद्य सुरक्षा से वंचित हरिहरपुर (गढ़वा). हरिहरपुर के ग्रामीणों ने सुखाड़ क्षेत्र को देखते हुए सरकार से राहत कार्य चलाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि कृषि पर आधारित होने की वजह से बारीश नहीं होने से उनके समक्ष आर्थिक विपन्नता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. रोजी-रोजगार का दूसरा कोई […]
ग्रामीण खाद्य सुरक्षा से वंचित हरिहरपुर (गढ़वा). हरिहरपुर के ग्रामीणों ने सुखाड़ क्षेत्र को देखते हुए सरकार से राहत कार्य चलाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि कृषि पर आधारित होने की वजह से बारीश नहीं होने से उनके समक्ष आर्थिक विपन्नता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. रोजी-रोजगार का दूसरा कोई साधन नहीं होने से वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ देने के लिए जो सर्वेक्षण किया गया है. उसमें यहां के कई लोगों का नाम नहीं है. ग्रामीण मंगरू राम, रमेश राम, राजेश पासवान, मुखलाल राम, अरविंद सिंह,कमलेश पासवान, मुंद्रिका मेहता, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कइल पासवान, नंद साव, छोटू मेहता, सूदर्शन राम, उदय राम ने कहा कि सर्वेक्षण में छोड़ दिये जाने की वजह से सरकार से जो अनाज का राहत मिलनेवाला था, उससे भी वे वंचित रह गये हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकारी सुविधा उन्हें प्रदान हो जाये, तो सूखे की स्थिति में थोड़ी राहत मिल जायेगी. ग्रामीणों ने फिर से सर्वेक्षण कराने की मांग की है.
