पंचु…सेवा भावना के लिए मैदान में : मीना
पंचु…सेवा भावना के लिए मैदान में : मीना फोटो 9डालपीएच-15कैप्सन: जनसंपर्क में डा मीना गुप्ता व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट की प्रत्याशी डॉ मीना गुप्ता नेे मध्य क्षेत्र के चेडाबार, कोल्हुआ, बंजारी, तलैया सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता के आदेश पर […]
पंचु…सेवा भावना के लिए मैदान में : मीना फोटो 9डालपीएच-15कैप्सन: जनसंपर्क में डा मीना गुप्ता व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट की प्रत्याशी डॉ मीना गुप्ता नेे मध्य क्षेत्र के चेडाबार, कोल्हुआ, बंजारी, तलैया सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. जनता के आदेश पर चुनाव मैदान में उतरा हूं. क्षेत्र का विकास मेरा राजनीतिक लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सभी जाति व धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है. गरीबों का विकास प्राथमिकता के आधार पर होगा. सेवा भावना के लिए चुनाव मैदान में उतरीं हूं. चुनाव जीता तो, इलाके व तसवीर व तकदीर बदल देंगे. श्रीमती देवी ने कहा कि निरंतर सामाजिक कार्यो से जुड़ी रही हूं. दौरे में उनके साथ कुसुम देवी, दीपो भुइंन, कोशिल्या, रविंद्र भुइंया, नंदकिशोर गुप्ता, मनोज यादव प्रमोद कश्यप सहित कई लोग शामिल थे.