बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगी : उषा देवी
बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगी : उषा देवी 9जीडब्ल्यूपीएच35- जिप प्रत्याशी उषा देवी की तसवीरगढ़वा. नगरउंटारी से जिप प्रत्याशी उषा देवी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से अपील की कि वे विकास के नाम पर उन्हें समर्थन दें. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक नगरउंटारी क्षेत्र की स्थिति में विशेष बदलाव […]
बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगी : उषा देवी 9जीडब्ल्यूपीएच35- जिप प्रत्याशी उषा देवी की तसवीरगढ़वा. नगरउंटारी से जिप प्रत्याशी उषा देवी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से अपील की कि वे विकास के नाम पर उन्हें समर्थन दें. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक नगरउंटारी क्षेत्र की स्थिति में विशेष बदलाव नहीं आया है. यहां के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. ऐसी स्थिति में यहां आधुनिक युग की कल्पना करना बेकार है. पहले लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा कर उनके जीवनस्तर को बढ़ाने पर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि यदि जनता का समर्थन उन्हें मिला और वे जिप सदस्य बनती हैं, तो अपने प्रयास की बदौलत यहां के लोगों को चिकित्सा, शिक्षा, आवागमन, सिंचाई आदि की सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी. इस अवसर पर उनके साथ उनके पति परमवीर पासवान सहित संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे.