विकलांगता दिवस तीन को

विकलांगता दिवस तीन कोगढ़वा. गढ़वा जिला विकलांग संघ के पदाधिकारियों की बैठक रामसाहू आर्यवैदिक उवि में अध्यक्ष जगदीश चंद्र राही की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तीन दिसंबर को शहीद नीलांबर नगरभवन के मैदान में विकलांगता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. दिवस मनाने के लिए वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराने को लेकर उपायुक्त एवं समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:03 PM

विकलांगता दिवस तीन कोगढ़वा. गढ़वा जिला विकलांग संघ के पदाधिकारियों की बैठक रामसाहू आर्यवैदिक उवि में अध्यक्ष जगदीश चंद्र राही की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तीन दिसंबर को शहीद नीलांबर नगरभवन के मैदान में विकलांगता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. दिवस मनाने के लिए वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराने को लेकर उपायुक्त एवं समाज कल्याण पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर पंचायत चुनाव में खड़े प्रत्याशियों से अपील की गयी कि वे निशक्तों की समस्याओं को भी उठायें. इस अवसर पर कन्हाई राम पासी, असगर अंसारी, लव शर्मा, शंभु महतो, रामनगिना ठाकुर, रवि कुमार, संतोष चौधरी, महेंद्र मिस्त्री, महेंद्र विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, विनोद केसरी, जाहिर हुसैन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version