अंधविश्वास में वृद्ध दंपती की हत्यासतबरवा (पलामू)- बकाेरिया के मतरानी टाेला के थे गया साव व दुखनी देवी- औरंगा नदी के पास शिवबेल में मिले दोनों के शव- डायन-बिसाही का मामला लगता है : डीएसपीप्रतिनिधि, सतबरवा (पलामू)सतबरवा ओपी क्षेत्र की बकोरिया पंचायत स्थित मतरानी टोला निवासी गया साव और उसकी पत्नी दुखनी देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. सोमवार को रांकी स्थित औरंगा नदी के निकट शिवबेल में दोनों के शव मिले. पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर गये. उन्होंने बताया कि यह मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ लगता है. डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपती की हत्या की गयी है. इस मामले में पूछताछ के लिए तीन -चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनके द्वारा पूर्व में दोनों को धमकी दी गयी थी.दाेनाें काे घर से उठा कर ले गये थे जानकारी के अनुसार, गया साव और दुखनी देवी रविवार को अपने घर में सोये हुए थे. इसी दौरान कुछ लोग घर पर आये और दोनों को अपने कब्जे में लेकर चले गये. घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. सोमवार की सुबह दोनो के शव मिले. परिजनों के मुताबिक, गांव के ही कुछ लोग धमकी दे रहे थे. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का उदभेदन किया जायेगा.
अंधवश्विास में वृद्ध दंपती की हत्या
अंधविश्वास में वृद्ध दंपती की हत्यासतबरवा (पलामू)- बकाेरिया के मतरानी टाेला के थे गया साव व दुखनी देवी- औरंगा नदी के पास शिवबेल में मिले दोनों के शव- डायन-बिसाही का मामला लगता है : डीएसपीप्रतिनिधि, सतबरवा (पलामू)सतबरवा ओपी क्षेत्र की बकोरिया पंचायत स्थित मतरानी टोला निवासी गया साव और उसकी पत्नी दुखनी देवी की धारदार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement