बिहार में महागंठबंधन की जीत पर बधाई
बिहार में महागंठबंधन की जीत पर बधाई मेदिनीनगर. बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को अपार सफलता से उत्साहित कई लोगों ने बिहार की जनता को बधाई दी है. कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने बड़ी सुझबूझ से काम लिया है. देश में नफरत फैलानी वाली भाजपा […]
बिहार में महागंठबंधन की जीत पर बधाई मेदिनीनगर. बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को अपार सफलता से उत्साहित कई लोगों ने बिहार की जनता को बधाई दी है. कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने बड़ी सुझबूझ से काम लिया है. देश में नफरत फैलानी वाली भाजपा को करारा जवाब देकर चुनाव में मुहब्बत की जीत दिलायी है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का अहंकार पर बिहार की जनता ने करारा चोट किया है. इधर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ राम गोपी, ललन कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अच्छे शासन व विकास के कार्यों को देखते हुए पुन: सरकार बनाने का अवसर दिया है. बधाई देने वालों में कांग्रेस के कैसर जावेद, नशीम खान, लडू खान, नगर अध्यक्ष जिशान खान, कमरुद्दीन अंसारी, युवा कांग्रेस के पलामू लोस अध्यक्ष जैशरंजन पाठक, राहुल दुबे आदि का नाम शामिल है.