विधायक के भाई सहित 42 लोगों ने भरा परचा

विधायक के भाई सहित 42 लोगों ने भरा परचा मनातू(पलामू). विधायक विदेश सिंह के भाई उदय सिंह ने मुखिया पद के लिए वंशी खुर्द पंचायत से नामांकन परचा दाखिल किया है. इसके अलावा वंशी खुर्द पंचायत से बिगु साव, मझौली टू से बैजंती देवी, पदमा से अमृता गुप्ता सहित 42 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:35 PM

विधायक के भाई सहित 42 लोगों ने भरा परचा मनातू(पलामू). विधायक विदेश सिंह के भाई उदय सिंह ने मुखिया पद के लिए वंशी खुर्द पंचायत से नामांकन परचा दाखिल किया है. इसके अलावा वंशी खुर्द पंचायत से बिगु साव, मझौली टू से बैजंती देवी, पदमा से अमृता गुप्ता सहित 42 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए व 95 अभ्यर्थियों ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया है.तरहसी : 221 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल कियेतरहसी. तरहसी में सोमवार को मुखिया पद के लिए 56 अभ्यथी व वार्ड सदस्य के लिए 165 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल करने वालों में तरहसी पंचायत से सविता पांडेय, गोइंदी पंचायत से परीखन पासवान, रामकेश्वर भुइयां, नवगढ़ पंचायत से अंगिया सिंह, बबीता देवी,अशोक प्रसाद सिंह, अभिलाषा प्रिया, उदयपुरा टू पंचायत से अमरावती देवी, मंजु देवी, सेलारी पंचायत से जहाआरा, नसीम अनवर आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version