शीतमोहन ने किया जनसंपर्क

शीतमोहन ने किया जनसंपर्क चंदवा. जमीरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शीतमोहन मुंडा ने मंगलवार को पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि जनसंपर्क में दर्जनों गांव के लोगों का स्नेह मिल रहा है. किये गये कार्यों का परिणाम बेहतर होगा. जनसंपर्क अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:49 PM

शीतमोहन ने किया जनसंपर्क चंदवा. जमीरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शीतमोहन मुंडा ने मंगलवार को पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि जनसंपर्क में दर्जनों गांव के लोगों का स्नेह मिल रहा है. किये गये कार्यों का परिणाम बेहतर होगा. जनसंपर्क अभियान में दर्जनों लोग शामिल थे. ………………………………..पंसस प्रत्याशी ने मांगा समर्थनबारियातू. टोंटी पंचायत के पंसस प्रत्याशी अफरोज खातून ने मंगलवार को पिपराडीह, टुंडाहुटू, हेसला, टोंटी, इटके समेत पंचायत के विभिन्न टोलों-मोहल्लों का दौरा किया. लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि पंचायत को मॉडल पंचायत बनाना ही उद्देश्य है.