13 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया
13 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया छतरपुर(पलामू). पंचायत चुनाव में नाम वापसी के क्रम में मंगलवार को पांच मुखिया, तीन पंसस व पांच वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया. जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि मुखिया पद के जिन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया, उसमें चिरू पंचायत से […]
13 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया छतरपुर(पलामू). पंचायत चुनाव में नाम वापसी के क्रम में मंगलवार को पांच मुखिया, तीन पंसस व पांच वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया. जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि मुखिया पद के जिन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया, उसमें चिरू पंचायत से हिरा परवीन,कउवल से शिवनंदन कुमार रवि, कालापहाड से कलावती देवी, रूदुआ से रीता देवी, प्रियंका देवी, पंसस अभ्यर्थियों में शिलदाग से सरस्तवी देवी, उदयगढ़ से सुगिया देवी, मसीहानी से तहजीबा खातून जबकि वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों में दिनादाग के बलराम यादव, मडवा के सुदामा साव, उदयगढ के मंजू देवी, चेरांइ के संपतिया देवी वलालमोहन भुइयां के नाम शामिल है.