स्थल चयन में गलती, काम बंद, नुकसान
स्थल चयन में गलती, काम बंद, नुकसानरांची . पुल निर्माण के लिए स्थल चयन में गलती से काम बंद करना पड़ा है. काम बीच में ही बंद हो जाने से सरकार को बड़ी राशि की क्षति भी हुई है. यह मामला दामोदर नदी पर पुल निर्माण योजना से संबंधित है. चंदनक्यारी-मुनीडीह-जंगसाडीह-सुइयाडीह कपाट मार्ग पर दामोदर […]
स्थल चयन में गलती, काम बंद, नुकसानरांची . पुल निर्माण के लिए स्थल चयन में गलती से काम बंद करना पड़ा है. काम बीच में ही बंद हो जाने से सरकार को बड़ी राशि की क्षति भी हुई है. यह मामला दामोदर नदी पर पुल निर्माण योजना से संबंधित है. चंदनक्यारी-मुनीडीह-जंगसाडीह-सुइयाडीह कपाट मार्ग पर दामोदर नदी के ऊपर पुल निर्माण की योजना को स्वीकृति दी गयी. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से पुल का निर्माण कराना था. काम शुरू भी हो गया. काफी काम होने के बाद इसके लिए पहुंच पथ की समस्या उत्पन्न हुई. इसके बाद यह मामला सामने आया कि गलत स्थल का चयन हुआ है. इतना ही नहीं बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के ही स्थल बदल दिया गया था. स्थल बदलने के कारण ही यह स्थिति हुई. अब विभागीय स्तर पर ये बातें सामने आ रही है कि पुल का निर्माण पूर्ण नहीं होने से करीब 1.64 करोड़ रुपये का दुरुपयोग हुआ है. योजना भी निष्फल हो गयी है.