हथियार के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तारमेदिनीनगर- लूट का सामान बरामद- पांकी-बालूमाथ मार्ग पर करते थे लूटइनकी गिरफ्तारी : पांकी क्षेत्र के हेडुम निवासी गुदानी यादव (पांकी), जंतर उरांव (राधाडीह) व अर्जुन उरांव (मनातू)फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपांकी-बालूमाथ मार्ग पर कारीमाटी घाटी व बरवागाडा में सड़क लूट की घटनाआें को अंजाम देनेवाले गिरोह के तीन लाेगाें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें पांकी क्षेत्र के हेडुम निवासी गुदानी यादव, राधाडीह के जंतर उरांव व मनातू के अर्जुन उरांव शामिल हैं. पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर तीन हथियार बरामद किये गये हैं. इनमें दो देसी पिस्तौल, एक बंदूक व सात कारतूस हैं. अपराधियों के पास से यात्रियों से लूटे गये नाै मोबाइल सेट, दो घड़ी और एक कैमरा बरामद किया गया है. ये अपराधी नक्सली वरदी पहन कर लूट की घटना को अंजाम देते थे, ताकि लोगों को लगे कि यह नक्सलियों का काम है. सूचना के आधार पर पांकी व हेरहंज पुलिस ने कार्रवाई की. पांकी थाना क्षेत्र के राधाडीह गांव से तीनों अपराधी पकड़े गये. डीएसपी श्री बरवार ने बताया कि गुदानी यादव व जंतर उरांव पूर्व में जेल जा चुके हैं.
हथियार के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार
हथियार के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तारमेदिनीनगर- लूट का सामान बरामद- पांकी-बालूमाथ मार्ग पर करते थे लूटइनकी गिरफ्तारी : पांकी क्षेत्र के हेडुम निवासी गुदानी यादव (पांकी), जंतर उरांव (राधाडीह) व अर्जुन उरांव (मनातू)फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपांकी-बालूमाथ मार्ग पर कारीमाटी घाटी व बरवागाडा में सड़क लूट की घटनाआें को अंजाम देनेवाले गिरोह के तीन लाेगाें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement