दो पंसस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय खुले
दो पंसस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय खुले चंदवा. चंदवा पश्चिमी सीट से पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार वीणा देवी व प्रतिभा कुमारी का चुनाव कार्यालय मंगलवार को खोला गया. मेन रोड स्थित गैराज लेन के समीप वीणा देवी के कार्यालय का उदघाटन समाजसेवी शिवव्रत दुबे ने किया. मौके पर वीणा देवी ने लोगों से […]
दो पंसस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय खुले चंदवा. चंदवा पश्चिमी सीट से पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार वीणा देवी व प्रतिभा कुमारी का चुनाव कार्यालय मंगलवार को खोला गया. मेन रोड स्थित गैराज लेन के समीप वीणा देवी के कार्यालय का उदघाटन समाजसेवी शिवव्रत दुबे ने किया. मौके पर वीणा देवी ने लोगों से बांसुरी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता एक मौका दे. मौके पर योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, विजय दुबे, केतन गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे. दोपहर बाद मेन रोड में ही प्रतिभा कुमारी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया. प्रतिभा देवी ने लोगों से चप्पल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर प्रदीप उपाध्याय, रूपेश कुमार, रोशन कुमार, गुड्डु दुबे समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.