वज्ञिान प्रदर्शनी में लातेहार के एक भी प्रतिभागी नहीं

विज्ञान प्रदर्शनी में लातेहार के एक भी प्रतिभागी नहीं लातेहार. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में लातेहार जिले के किसी भी सरकारी विद्यालय के छात्र का चयन नहीं हो सका. जिले में शासकीय विद्यालय की ऐसी हालत है कि राज्य स्तर पर यहां की पढ़ाई की गुणवत्ता की हंसाई हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:21 PM

विज्ञान प्रदर्शनी में लातेहार के एक भी प्रतिभागी नहीं लातेहार. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में लातेहार जिले के किसी भी सरकारी विद्यालय के छात्र का चयन नहीं हो सका. जिले में शासकीय विद्यालय की ऐसी हालत है कि राज्य स्तर पर यहां की पढ़ाई की गुणवत्ता की हंसाई हो रही है. पूर्व में जिले की उपायुक्त रह चुकी आराधना पटनायक शिक्षा सचिव हैं, लेकिन यहां के विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है. पलामू प्रमंडल में सिर्फ लातेहार ही ऐसा जिला रहा है, जहां के किसी भी छात्र का इस प्रदर्शनी में चयन नहीं हो सका है.