महागंठबंधन की जीत पर बांटी मिठाई

महागंठबंधन की जीत पर बांटी मिठाईलातेहार. बिहार चुनाव में महागंठबंधन की जीत पर लातेहार में कांग्रेसियों ने मिठाई बांटी व खुशियां मनायी. युवा कांग्रेस नेता मो आफताब आलम ने मार्केट कांप्लेक्स में लोगों के बीच मिठाई बांटी. कहा कि बिहार में महागंठबंधन की जीत यह बताती है कि भाजपा की हवा निकल गयी है. आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:37 PM

महागंठबंधन की जीत पर बांटी मिठाईलातेहार. बिहार चुनाव में महागंठबंधन की जीत पर लातेहार में कांग्रेसियों ने मिठाई बांटी व खुशियां मनायी. युवा कांग्रेस नेता मो आफताब आलम ने मार्केट कांप्लेक्स में लोगों के बीच मिठाई बांटी. कहा कि बिहार में महागंठबंधन की जीत यह बताती है कि भाजपा की हवा निकल गयी है. आज देश में महंगाई चरम पर है. इसी का खामियाजा भाजपा गंठबंधन को उठाना पड़ा है. इस दौरान करमू उरांव, अरशद, रिंकू, महेंद्र उरांव, रामदयाल उरांव, आजाद, अताउल, राजेंद्र उरांव, सुरेंद्र उरांव, फिदायूल, रुस्तम, सहेंद्र उरांव, टिकू, तौफिक, गोल्डेन, नजरुल, शहादत, रंजीत कुमार, साजन, रियाज, आरिफ, शाहदाब, अघनु, इसराफिल, सुलेमान, किरानी सिंह व अकबर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version