तरहसी में 25 व मनातू में 23 ने परचे भरे
तरहसी में 25 व मनातू में 23 ने परचे भरेतरहसी(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन तरहसी पंचायत में मुखिया पद के 25 व मनातू पंचायत से 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिनमें तरहसी पंचायत के प्रतिमा देवी, मधिमा देवी, अरका के सैनुल निशा, मझौली के कुंती देवी, […]
तरहसी में 25 व मनातू में 23 ने परचे भरेतरहसी(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन तरहसी पंचायत में मुखिया पद के 25 व मनातू पंचायत से 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिनमें तरहसी पंचायत के प्रतिमा देवी, मधिमा देवी, अरका के सैनुल निशा, मझौली के कुंती देवी, पाठक पगार के अनुज सिंह, टरिया के लक्ष्मी देवी, उदयगढ़ के शारदा देवी, मनातू के वंशी पंचायत के बिगु साव, पदमा के अमृता देवी, मझौली के उमेश प्रसाद गुप्ता ने नामांकन परचा दाखिल किया.कायम रखूंगी विकास का माहौल : माधिमातरहसी. तरहसी पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी के रूप में विधायक विदेश सिंह के पुत्र पंकज सिंह की पत्नी मधिमा देवी ने नामांकन परचा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि विकास का माहौल जो वर्तमान मुखिया के द्वारा बनाया गया है, कायम रखने का हरसंभव प्रयास करेंगी. विकास के साथ-साथ विश्वास का माहौल कायम रहे, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगी. जनता के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना उनके राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है. मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल थे.