इलाके में होगा विकास का माहौल तैयार: लवली
इलाके में होगा विकास का माहौल तैयार: लवली पांकी(पलामू). पांकी पूर्वी जिप क्षेत्र के जिप प्रत्याशी लवली गुप्ता उर्फ लवली देवी ने मंगलवार को जिप क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इलाके के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर वह चुनावी समर में उतरी हैं. विकास को जन-जन […]
इलाके में होगा विकास का माहौल तैयार: लवली पांकी(पलामू). पांकी पूर्वी जिप क्षेत्र के जिप प्रत्याशी लवली गुप्ता उर्फ लवली देवी ने मंगलवार को जिप क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इलाके के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर वह चुनावी समर में उतरी हैं. विकास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वह सक्रियता के साथ काम करेंगी. महात्मा गांधी ने ग्रामस्वराज का जो सपना देखा था, उसे धरातल पर उतारना जरूरी है. लेकिन पिछले पांच वर्ष में पांकी पूर्वी क्षेत्र में अपेक्षित कार्य नहीं हुआ, इसलिए जनता ठगा महसूस कर रही है. जनता को उनका हक व अधिकार दिलाने के लिए वह चुनाव लड़ रही है. उनके साथ रीना देवी, बली चौबे,नारायण यादव, भोला कुमार, समीर अंसारी, चंद्रदेव कुमार सिंह, बसंत ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे.