आठ के खिलाफ परिवाद दायर
आठ के खिलाफ परिवाद दायरपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के सुठा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इकबाल अंसारी सहित आठ लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है.सुठा के ही कलीम मियां ने इस मामले में कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट के आदेश के बाद पाटन थाना में इकबाल अंसारी, नइमुद्दीन मियां, मीना देवी, समशु […]
आठ के खिलाफ परिवाद दायरपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के सुठा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इकबाल अंसारी सहित आठ लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है.सुठा के ही कलीम मियां ने इस मामले में कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट के आदेश के बाद पाटन थाना में इकबाल अंसारी, नइमुद्दीन मियां, मीना देवी, समशु मियां, सरफु मियां, इसराइल मियां, सरफुद्दीन मियां, शमशेर मियां पर मामला दर्ज किया गया है.