सभी ने किये विकास के दावे

पांकी(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन पांकी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार भगत के समक्ष मुखिया पद के लिए 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, जिसमें पांकी पश्चिमी से बैजनाथ सिंह, अरुण सिंह, करार पंचायत के वीरेंद्र पासवान, नौडीहा से मिथिलेश सिंह नीलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 2:08 AM
पांकी(पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन पांकी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार भगत के समक्ष मुखिया पद के लिए 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, जिसमें पांकी पश्चिमी से बैजनाथ सिंह, अरुण सिंह, करार पंचायत के वीरेंद्र पासवान,
नौडीहा से मिथिलेश सिंह नीलम देवी, रतनपुर पंचायत से नथुनी उरांव, विशुन उरांव, बीरबल उरांव, पकरिया पंचायत से अकबर खां, जशीम अंसारी, नवडीहा पंचायत से निरवती देवी, पानपति देवी, अंबाबार पंचायत के बिंदु देवी, धनवंती देवी, डंडार पंचायत से मुन्नी कुमारी, आंती देवी, सुढी पंचायत के बिंदा देवी, सकलदीपा पंचायत के खादीम अंसारी, ताल पंचायत से मंजु देवी सहित 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.

Next Article

Exit mobile version