238 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया
मेदिनीनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन जिला परिषद सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी मोहित मुक्ति मंजर के समक्ष जिप सदस्य के लिए 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जबकि पंसस पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम के यहां पंसस पद के लिए 119 […]
मेदिनीनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के चौथे दिन जिला परिषद सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी मोहित मुक्ति मंजर के समक्ष जिप सदस्य के लिए 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.
जबकि पंसस पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम के यहां पंसस पद के लिए 119 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिप सदस्य के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, उसमें सतबरवा जिप क्षेत्र से उर्मिला देवी, लीना देवी, यशोदा देवी, पांकी पूर्वी क्षेत्र से अशरफ अंसारी, प्रमोद सिंह, पूजा देवी, मनातू जिप क्षेत्र से मुनी देवी, सुशीला देवी, पांकी मध्य जिप क्षेत्र से पुदिना कुंवर, तरन्नुम खातुन, तरहसी पश्चिमी जिप क्षेत्र से सिया कुमारी, शीला देवी, रेमी कुमारी, तरहसी पूर्वी जिप क्षेत्र से बागेंद्र राम, राजेंद्र सिंह, प्रभातरंजन, लेस्लीगंज पश्चिमी जिप क्षेत्र से प्रभा देवी, लेस्लीगंज पूर्वी जिप क्षेत्र से बेबी कुमारी, किरण देवी के नाम शामिल है.