पंचु….पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : अभय सिंह
पंचु….पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : अभय सिंह फोटो कैप्सन 3 समर्थकों के साथ मुखिया प्रत्याशी अभय कुमार सिंहहुसैनाबाद (पलामू). पोलडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अभय कुमार सिंह उर्फ टून्ना सिंह नेे कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान मांडर ,मरहा, अलिनगर, बेदौलिया, पोलडीह, बरौली, बरवाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क चलाकर अपने पक्ष में मतदान […]
पंचु….पंचायत का होगा चहुंमुखी विकास : अभय सिंह फोटो कैप्सन 3 समर्थकों के साथ मुखिया प्रत्याशी अभय कुमार सिंहहुसैनाबाद (पलामू). पोलडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अभय कुमार सिंह उर्फ टून्ना सिंह नेे कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान मांडर ,मरहा, अलिनगर, बेदौलिया, पोलडीह, बरौली, बरवाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभय कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए हमेशा कार्य किया हूं. लोगों के सुख-दुख में साथ रहा हूं. अपने कार्य काल में विकास की जो लकीर खींची है, वह पलामू जिला के किसी भी पंचायत से आगे है. पंचायतवासियों की मान-सम्मान की रक्षा की है. लोगों का अपार समर्थन मेरे साथ हैं. मौके पर उदय प्रसाद, प्रमोद कुमार, मनोज सिंह, राजमणि सिंह, बजरंगी लाल समेत कई लोग मौजूद थे.